
– मप्र के तामोट में 416 करोड़ की औद्योगिक इकाइयों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
भोपाल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को रायसेन जिले के ग्राम तामोट में 416 करोड़ रुपये की लागत वाली नवीन औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 300 करोड़ रुपये लागत से 12 हैक्टेयर में 06 नवीन औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और 116 करोड़ रुपये लागत की 06 इकाइयों का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 300 करोड़ रुपये की लागत से 12 हेक्टेयर रकबे में छह नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन हुआ है, जिसमें जेबीएम ऑटो, बालाजी रोटोमैक आदि शामिल हैं। इनसे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। आज दो नई औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र बांटे गए हैं, जिनमें लगभग 150 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वदेशी अभियान के जरिए हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत और बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। रायसेन जिले में हो रहा औद्योगिक निवेश मध्य प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को एक नया आयाम देगा। यह न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा, बल्कि यहां की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और गतिशील भी बनायेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी औद्योगिक परियोजनाओं से हजारों स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से स्थाई रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को साकार करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। राज्य में स्वदेशी अभियान के तहत स्थानीय संसाधनों और प्रतिभाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को रक्षाबंधन है। हमारी परंपरा यत् पिंडे तत् ब्रह्मांडे जैसी है। अब दुनिया रिसर्च करके हमारी परंपराओं को जान रही है। उन्होंने कहा कि जिन अंग्रेजों ने कभी हमारे भारत पर 300 वर्ष तक शासन किया, अब हमारी कंपनियां उन्हीं को नौकरी पर रख रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश को अनेकों सौगातें मिली हैं। भारतीय रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति की है। देश में वंदेभारत ट्रेन और मेट्रो का नेटवर्क बना है। अब भोपाल के पास उमरिया गांव में रेलवे के आधुनिक और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीईएमएल रोलिंग स्टॉक फैक्ट्री का भूमिपूजन करेंगे, जो मध्य भारत में ट्रेन कोचेस के निर्माण का प्रमुख केंद्र बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करने मध्यप्रदेश (धार) आने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का समय बदला है। पहले जहां नाली-सड़क और बिजली के खंबे जैसे कामों का लोकार्पण होता था, वहीं अब रोजाना नये-नये उद्योगों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहा है। वर्तमान दौर देश के समक्ष का समय है, परन्तु भारत दुनिया के किसी देश के आगे नहीं झुकेगा। हम सदैव ‘भारत प्रथम’ की नीति पर चलेंगे। हमारी अर्थव्यवस्था 15वें नम्बर से अब चौथे नम्बर पर आ गई है। हम भारत की अच्छाई और किसानों की उपज दुनिया को बांटना चाहते हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था को नंबर 1 बनाने का यही समय है, सही समय है। दुनिया के बदलते दौर में भारत का विकास परिदृश्य भी बदल रहा है। हम किसी का बुरा नहीं चाहते, लेकिन अपना स्वाभिमान भी बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव कीं। उसके बाद भोपाल में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा के प्रयासों से मंडीदीप में उद्योगों को बढ़ावा मिला। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अनंत कुमार ने तामोट में प्लास्टिक पार्क विकसित किया। हमारी सरकार ने रायसेन के लोगों को पिछले साल और अधिक सौगातें दीं। यदि कोई उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, तो रायसेन इसके लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बड़े उद्योगों के साथ स्टार्टअप और छोटे उद्यमों को भी प्रोत्साहित कर रही है। म.प्र. में सर्विस सेक्टर और लॉजिस्टिक सप्लाई चेन का विकास हो रहा है। टेक्सटाईल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। मध्य प्रदेश को जल्द ही एयर कार्गो की सुविधा भी मिलेगी। प्रदेश का रोड नेटवर्क पहले ही बेहतर हुआ है। राज्य सरकार रोजगारपरक उद्योग लगाने पर प्रति श्रमिक वेतन में 5000 रुपये का अनुदान उद्योगपतियों को देगी।
उन्होंने बताया कि एविएशन कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रदेश की नई नीतियों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए प्रति फ्लाइट 15 लाख रुपये अनुदान का प्रावधान है। भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत हम प्रदेश की एयर टूरिज्म पॉलिसी पर कार्य कर रहे हैं। जबलपुर, रीवा, सीधी को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। मध्य प्रदेश भौगोलिक रूप से बड़ा है। इसीलिए हमारी सरकार ने गरीब, श्रमिक और जरूरतमंदों को एयर एंबुलेंस की सुविधा दी है। सरकार मानवता के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए सड़क हादसे के घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर राहवीर योजना में 25 हजार रुपये का पुरस्कार देगी। मध्य प्रदेश इकलौता राज्य है, जो निवेशकों को मेडिकल कॉलेज/अस्पताल खोलने के लिए नगण्य लीज रेंट पर जमीन दे रहा है।
जेबीएम ऑटो के प्रेसिडेंट विनय महेश्वरी ने कहा कि हमारी कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी। कंपनी इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण में भी कार्य कर रही है। इंदौर में दो यूनिट संचालित हैं। एक निर्माण ईकाई में मार्च 2026 तक प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। यहां 400 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और एमपीआईडीसी का आभार व्यक्त किया।
बिनप्रो री-साईकिल प्रायवेट लिमिटेड के एमडी विनय अग्रवाल ने कहा कि कुल 125 करोड़ रुपये के निवेश से प्लांट शुरू करेंगे। यहां प्लास्टिक से बनने वाली वॉटर बॉटल्स बनाई जाएंगी। अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें मात्र 24 घंटे के अंदर उनके प्लांट के लिए 17 एकड़ जमीन मिल गई। उन्होंने प्रदेश की प्रगति के लिए अपनी कंपनी की ओर से वचनबद्धता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का हर संभव सहयोग करने की बात कही।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार व नरेन्द्र शिवाजी पटेल, पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, राकेश शर्मा, मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदित्य मोदी सहित अनेक उद्योगपति एवं निवेशक उपस्थित थे।
इन इकाइयों का हुआ भूमि-पूजन/लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा औद्योगिक इकाई मेसर्स जे.बी.एम. ऑटो, मेसर्स श्री बालाजी रोटोपैक, मेसर्स पोलीहोज इंडिया लि., मेसर्स श्री बालाजी माइक्रो प्रिसीशन प्रा.लि., मेसर्स ओम टेलिकॉम लॉजिस्टिक्स तथा भंवरदीप कॉपर स्ट्रीप्स प्रा.लि. का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही औद्योगिक इकाई मेसर्स टेकफेब इंडिया प्रा.लि., मेसर्स मेजेस्टिक बासमती राइस, मेसर्स धाकड़ इंजीनियरिंग सर्विस, मेसर्स वीयरटेक इंजीनियर्स, मेसर्स इसान इंडस्ट्रीज तथा मेसर्स कनेक्ट वाइड का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा विनप्रो रिसाइकल्स लि., चोईथराम फूड्स तथा बिलीफ फूड्स प्रा.लि. को आशय पत्र भी वितरित किए गए।
(Udaipur Kiran) तोमर
