
रेवाड़ी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निजी सहायक ने भ्रामक खबरें चलाने के आरोप में रेवाड़ी व गुरुग्राम के तीन यूट्यूब चैनलों के खिलाफ रामपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राव इंद्रजीत के निजी सहायक नरेश कुमार ने शनिवार को बताया कि चार-पांच दिनों से यूट्यूब चैनल हिंदुस्तान नाऊ, हरियाणा रथ रेवाड़ी, खबरी जी और अन्य यूट्यूब चैनल झूठी और तथ्यहीन खबरें चला रहे हैं। जिसमें वे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के कांग्रेस में जाने को लेकर तथ्यहीन समाचार प्रसारित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी यूट्यूब चैनल अपने चैनलों पर इसको लेकर बाकायदा डिबेट कर रहे हैं। जिसमें राव इंद्रजीत के कांग्रेस में जाने को लेकर तथ्यहीन चर्चा की जा रही है। लगातार ऐसी चर्चा कर मंत्री की छवि को साजिश के तहत धूमिल किया जा रहा है। इन चैनलों ने खबर चलाने से पहले मंत्री का आधिकारिक पक्ष लेना भी उचित नहीं समझा, जो पत्रकारिता के नियमों का उल्लंघन है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत द्वारा पार्टी छोड़े जाने एवं कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर कुछ यूट्यूब चैनल पर खबरें चलाई जा रही थी। इससे प्रदेश की राजनीति में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि इन यूट्यूब चैनल संचालकों द्वारा चैनल पर डिबेट भी चलाई गई है। इससे केंद्रीय मंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। रामपुर थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
