
नैनीताल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानीकोटा-फतेहपुर-छड़ा मार्ग पर आड़ियां-छड़ा के बीच भारी मलबा गिरने से हिमांशु बुधलाकोटी सहित तीन युवक रात्रि में जंगल में फंस गए। सूचना पर जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक, एसडीएम कालाढूंगी परितोष वर्मा और जिला आपदा प्रबंध अधिकारी कमल मेहरा ने संयुक्त खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया। नैनीताल की ओर से एसडीएम नैनीताल और कोटाबाग की ओर से एसडीएम कालाढूंगी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने, कोटाबाग मार्ग से युवकों को निकालने औ आवश्यक स्थानीय व्यवस्था करने में जुट गए। बारिश और अंधेरे के बावजूद जिला आपदा कंट्रोल कक्ष से लगातार संपर्क बनाए रखा गया और अंततः रात में हीे तीनों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
