
मीरजापुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कछवां थाना क्षेत्र के कछवां रोड मार्ग पर रामापुर गांव के सामने शुक्रवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गोवर्धनपुर गांव निवासी नरेश कुमार (44) पुत्र कन्हैया अपने चाचा छोटेलाल (60) पुत्र जयश्री के साथ कपसेठी से बाइक पर घर लौट रहे थे। उसी समय कछवां की ओर से आ रहे संदीप सरोज (20) पुत्र कन्हैया सरोज की बाइक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना देख मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
