Chhattisgarh

धमतरी में हेरोइन बेचते तीन युवक गिरफ्तार, 98 हजार से अधिक का माल जब्त

पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपित

धमतरी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धमतरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने रिसाईपारा स्थित कोडूमल धर्मशाला के पास दबिश देकर तीन युवकों को हेरोइन (चिट्टा) बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 13.06 ग्राम हेरोइन, नकदी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और अन्य सामग्री सहित कुल 98,340 रुपये का माल जब्त किया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ युवक अवैध रूप से हेरोइन की बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपितों की पहचान मुकेश कुमार (सोरिद वार्ड), मुज्जमिल उर्फ मज्जु खान (रिसाईपारा) और सैय्यद नसीम खान (अधारी नवागांव) के रूप में हुई। गवाहों की मौजूदगी में तलाशी लेने पर हेरोइन, तीन मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, नकदी व अन्य सामान बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 206/25 धारा 21(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

धमतरी पुलिस द्वारा नशे और अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। हाल ही में भखारा, कुरूद और रूद्री पुलिस ने गांजा और नशीली टैबलेट की तस्करी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि, जिले में नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही जनता से अपील की गई है कि नशे से संबंधित कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top