body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
सरायकेला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में बुधवार को कंदरबेरा चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
स्थानीय पुलिस के अनुसार इस सड़क हादसे में मारे गये युवक की पहचान आदित्यपुर निवासी 43 वर्षीय विशाल सिंह के रूप में हुयी है। उसकी मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि उसके दो साथी पवन और सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि विशाल सिंह पेशे से चालक था। वह स्कूल वैन चलाता था। हादसे के वक्त वह अपने दोस्त पवन और सुमन के साथ स्कूटी पर सवार होकर मंजीत होटल की ओर खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान जब वे डोबो रोड पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे विशाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक विशाल सिंह अपने पीछे एक 10 साल का बच्चा छोड़ गया है।
————–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
