
कटनी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज़ रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक ट्रक के नीचे आ गई और ट्रक ने तीनों को कुचल डाला।
घटना के बाद चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौक़े से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुठला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
घटना के संबंध में शनिवार को जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीनों युवकों को कुचल दिया। हादसे में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक तीनों युवक रोहनिया शाहनगर निवासी थे जो कि कटनी से अपने घर की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृत युवक आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी
