HimachalPradesh

अपडेट : मंडी के सराज क्षेत्र में कार दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, दो घायल

दुर्घटनाग्रस्त वाहन और हादसे के शिकार युवकों को निकालते हुए लोग।

मंडी, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिले में लगातार हो रहे हादसों की कड़ी में सोमवार को एक और कार दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उपमंडल में जंजैहली छत्तरी मार्ग पर मगरूगला के पास एक आल्टो कार सड़क से फिसल कर कई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार चालक सहित पांच लोगों में से तीन की मौका पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इलाके की बरयोगी पंचायत के ये लोग एक आल्टो कार में सवार हो कर जब रैलचौक और मगरूगला के बीच हलशीनाला के पास पहुंचे तो यहां पर सड़क का एक हिस्सा धंसा हुआ था। उन्हें इसका अहसास नहीं हो पाया और कार सीधे सैंकड़ों फीट नीचे जा गिरी। मृतकों में मंगल चंद गांव तराला, देवत गांव गागण व आशू गांव धावण के तौर पर हुई है। घायलों में कार चालक गुमान सिंह गांव कल्यांजू व लाभसिंह गांव गागण शामिल हैं जिन्हें स्थानीय लोगों ने ढांक से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। उनका उपचार चल रहा है।

जंजैहली थाना पुलिस ने मौका पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाया गया है तथा उसके बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया। इलाके में इस हादसे को लेकर शोक छा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री व इलाके के विधायक जय राम ठाकुर ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा इनके परिवारों के साथ संवेदना जताई है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की कामना करते हुए प्रशासन से उन्हें निशुल्क उपचार देने व मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की भी मांग उठाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top