Haryana

जनता कॉलोनी में तीन युवकों ने बैट से पीट-पीटकर युवक की हत्या की

युवक की हत्या के मामले में जांच पड़ताल करती पुलिस टीम

रोहतक, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के रोहतक शहर की जनता कॉलोनी में रविवार को तीन युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते 25 वर्षीय जयदेव की बैट से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावर बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल जयदेव को स्थानीय लोगों ने पीजीआई अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, रेलवे रोड निवासी जयदेव अपने घर से जनता कॉलोनी के समीप खाटू श्याम मंदिर के पास से गुजर रहा था, इसी दौरान तीन आए और आते ही जयदेव पर बैट से हमला बोल दिया , तीनों युवकों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला और मौके से फरार हो गए । घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए और घायल युवक को पीजीआई पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच पुलिस भी पीजीआई पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पीजीआई पहुंच गई । पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किये और उनसे इस बारे में पूछताछ भी की। जांच पड़ताल में सामने आया कि युवक पैकिंग का काम करता था और दो-तीन दिन पहले हमलावर युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी। साथ ही यह बात सामने आई है कि मामला अफेयर का भी हो सकता है। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी का कहना है की जांच के बाद ही मामले का पता चल पाएगा और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top