Madhya Pradesh

चांदा सिल्वर फॉल में युवक के गिरने से मौत, बृहस्पति कुंड में भी हो चुकी है तीन युवकों की मौत

मृतक धीरेंद्र राजपूत

पन्‍ना, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पन्ना जिले के वाटर फॉल मे आये दिन दर्दनाक मौंतों का सिलसिला जारी है अभी बृहस्पतिकुंड मे तीन युवकों के डूबकर मरने का मामला ठंडा नहीं हुआ कि मंगलवार को जिले के पवई तहसील अंतर्गत एक युवक के गिर जाने से उसकी दर्दनाक मौंत हो गई। हासिल जानकारी के अनुसार पवई के चर्चित पर्यटन स्थल चाँद सिल्वर फॉल में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक धोते समय पैर फिसलने से 19 वर्षीय युवक फॉल की गहराई में गिर गया। यह घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, वहीं एसडीआरएफ की टीम को पन्ना से बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार, धीरेन्द्र राजपूत पिता राजकुमार राजपूत, निवासी ग्राम जमुनिया थाना गुनौर (जिला पन्ना) अपने चार रिश्तेदारों के साथ पवई के धार्मिक स्थल हनुमान भाटे दर्शन के लिए आया था। दर्शन से पहले सबने कलेही धाम में पतने नदी में नहाने की बात की, लेकिन धीरेन्द्र नहीं माना और सबको लेकर चाँद सिल्वर फॉल पहुंच गया। वहां पर धीरेन्द्र ने नहाने के बजाय मोटरसाइकिल धोने के लिए उसे पानी के बहाव व काई लगी चट्टानों की ओर ले गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने बाइक स्टैंड पर खड़ी की और जैसे ही झुककर बाइक धोने लगा, उसका पैर फिसल गया और वह गहरे फॉल में फिसल कर गिर गया। देखते ही देखते वह पानी में समा गया। घटना की सूचना पर एसडीएम समीक्षा जैन, नायब तहसीलदार शिवम गौतम और पवई थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए एसडीएम समीक्षा जैन ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसने एक घंटे की मशक्कत के बाद धीरेन्द्र का शव बरामद कर लिया। इधर घटना के बाद धीरेन्द्र के परिजन व साथी बदहवास हैं। पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। इस हादसे ने एक बार फिर चाँद सिल्वर फॉल पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top