RAJASTHAN

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, तीन युवकों की मौके पर मौत, दो घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्सी नंबर कार ट्रक में पीछे से घुस गई।

श्रीगंगानगर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के जैतसर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर गांव पांच जीबी पुलिया के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार अर्टिगा टैक्सी कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कार में सवार पांच युवक अनूपगढ़ से सूरतगढ़ की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण कार ट्रक से टकरा गई और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार में शव इस कदर फंस गए थे कि पुलिस और बचाव दल को टैक्सी को काटकर तीनों मृतकों के शव बाहर निकालने पड़े। घायलों को एम्बुलेंस से श्रीगंगानगर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतक और घायल एक ही गांव के

मृतकों की पहचान सुरेंद्र (24), नरेश (18) और कालूराम (18) के रूप में हुई है। ये सभी गांव 2पीजीएमबी, अनूपगढ़ के रहने वाले थे। वहीं, सुरेंद्र सिंह (18) और जगदीश कुमार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही जैतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर हाईवे पर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने बताया कि ट्रक अनूपगढ़ से सूरतगढ़ की ओर जा रहा था, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार टैक्सी ने टक्कर मार दी। हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। एक ही गांव के तीन युवा एक साथ हादसे का शिकार हो गए, जिससे ग्रामीणों में गहरा दुख और आक्रोश है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top