CRIME

बरहोला छात्रशाला में मादक पदार्थों के साथ तीन युवक गिरफ्तार

मणिपुर में बरामद मादक पदार्थों के साथ तस्करों की तस्वीर।

जोरहाट (असम), 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के तिताबर पुलिस ने बरहोला थाना क्षेत्र के महिमाबाड़ी छात्रशाला इलाके में एक छापेमारी अभियान के दौरान ड्रग्स के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तिताबर के समजिला पुलिस अधिकारी तरुण गोयल और बरहोला थाना प्रभारी बिपुल गोगोई के नेतृत्व में की गई।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुकुल बोरा, यदुमणि सैकिया और रुबुल बोरा के रूप में हुई है। यह छात्रशाला गोलाघाट और जोरहाट जिलों की सीमा पर स्थित है।

बताया गया है कि यह क्षेत्र – खासकर काकडोंगा बांध से सटे दो किलोमीटर लंबा सुनसान रास्ता – काफी समय से नशा सेवन और अन्य असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था। दिन में नशे की लत में डूबे युवक यहां ड्रग्स लेते थे, जबकि रात को अवैध गतिविधियां अंजाम दी जाती थीं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top