

मुरैना, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिये मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा प्रदेश के पुलिस को निर्देशित किया है। इसी के तहत जिला पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत जिले के सिंहोनिया तथा नूराबाद थाना पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 9 लाख रूपये से अधिक का मशरूका जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार सुबह जिले के सिंहोनिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि भिण्ड जिले के गोरमी क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब मुरैना लाई जा रही है। पुलिस द्वारा ककनमठ तिराहे पर तलाशी अभियान संचालित किया जा रहा था। इसी दौरान पुरावस कलां मार्ग से सफेद रंग की स्कार्पियो तेज गति से आई।
थाना प्रभारी पवन भदौरिया के नेतृत्व में वाहन की घेराबंदी कर पकड़ा गया। इसमें चालक के अलावा अल्ट्रा मैक्स एवं बुडवाइजर वीयर की पेटियां भरी हुई थी। इस वीयर के संबंध में चालक ने कोई भी अभिलेख होने से इन्कार कर दिया।
पुलिस बल चालक व वाहन को थाने पर लाया, यहां अवैध शराब की तस्करी किये जाने का मामला चालक पर आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया है। चालक को गिरफ्तार कर इस तस्करी में शामिल लोगों को लेकर पुलिस द्वारा जानकारी ली जा रही है।
इसी तरह नूराबाद थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर विगत दिवस सांक नदी के पुल पर चेकिंग के दौरान एक लग्जरी वाहन को पकड़ लिया। इसकी तलाशी में 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। लग्जरी वाहन में पकड़े गये दोनों युवकों से शराब के लाइसेंस को लेकर पूछताछ की गई, जिसे न होने की जानकारी युवकों द्वारा दी गई।
थाना प्रभारी अतुल सिंह परिहार के अनुसार धौलपुर की तरफ से सफेद रंग का लग्जरी वाहन आ रहा था। यह शराब नूराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत सप्लाई की जानी थी। कार में मिलीं कुल 15 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 4,00,000 रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने गाड़ी में बैठे दो शराब तस्कर संजय एवं रोहन निवासी ग्वालियर को गिरफ्तार कर अवैध शराब तथा गाड़ी को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
