Chhattisgarh

धमतरी:पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के सामने हुड़दंग, तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को रोककर हुड़दंग करने वाले गिरफ्तार तीनों आरोपित

धमतरी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के सामने तीन युवकों ने वाहन को रोककर हुड़दंग मचाया। शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने चौकी बिरेझर प्रभारी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक के साथ पुलिस जवान शासकीय वाहन से होटल, ढाबा और लाज की चेकिंग एवं पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। देर शाम को ग्राम कोडेबोड़ भाठापारा बांधा तालाब के पास पहुंचने पर ग्राम कोडेबोड़ निवासी जितेन्द्र नवरंगे, शेखर नवरंगे एवं रंजीत नवरंगे ने एक राय होकर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के सामने आक्रोशित होकर हुड़दंग करना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने युवकों को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के जुर्म में गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों में रणजीत नवरंगे 34 वर्ष ग्राम कोड़ेबोर भाटापारा, जितेन्द्र नवरंगे 32 वर्ष ग्राम कोड़ेबोर भाटापारा और शेखर नवरंगे उम्र 31 वर्ष ग्राम कोड़ेबोर भाटापारा शामिल है। तीनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है। इस मामले में एसपी सूरजसिंह परिहार ने स्पष्ट कहा है कि हुड़दंगियों एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top