
वाराणसी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित महाबीर मंदिर के समीप प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में चल रहे एक स्पा सेंटर में शुक्रवार शाम को पुलिस टीम ने सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद छापेमारी की। एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से वहां हड़कम्प मच गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि छापे की भनक लगते ही स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि स्पा की आड़ में चल रहे इस रैकेट में ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग की जाती थी। ग्राहकों को सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और फिर उन्हें बुलाया जाता था। पुलिस को छानबीन में स्पा सेंटर के भीतर बने छोटे-छोटे कमरों से आपत्तिजनक गतिविधियों के स्पष्ट संकेत मिले हैं।
फिलहाल कैंट थाने की पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, फरार संचालक की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
