
नाहन, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में इस तालाबंदी की सरकार के तीन वर्ष पुरे हो चुके हैं और जनता इसके फैसलों से परेशान व ठगी से महसूस कर रही है। नाहन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में डॉ बिंदल ने सिरमौर व नाहन को लेकर कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार व कांग्रेस के विधायक आने के बाद से ताला बन्दी के तीन साल पूरे हो चुके हैं। काला-आम का क्षेत्र भारी भरकम कामकाज का क्षेत्र है। इलाके के विकास के लिए काला-आम में उप-तहसील खोली गई, 5 पटवार सर्कल खोले गए, पालियों, जोहड़ों, नागल सुकेती, विक्रमबाग-देवनी और आमवाला-सैनवाला सारे पटवार सर्कल व उप-तहसील इसलिए बन्द कर दिए गए क्योंकि ये भाजपा द्वारा खोले गए हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किनाहन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण के लिए 261 करोड़ रुपये केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा दिए गए हैं। 300 बिस्तरों के अस्पताल निर्माण एवं संचालन के लिए नाहन में 120 बीघा जमीन मैडिकल कॉलेज के नाम है। 200 बिस्तरों का अस्पताल बना हुआ है, 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए 11 मंजिल के 2 भवन बनाए जा रहे थे जिसमें से एक भवन 7 मंजिल बन भी चुका है, वन विभाग की स्वीकृतियां लेने के बाद पेड़ काटे जा चुके हैं, लाखों लीटर पानी का टैंक व व्यवस्था की जा चुकी है परन्तु 3 साल से अस्पताल निर्माण का काम बंद पड़ा है और एकाएक ताला लगाने का फरमान जारी कर दिया है। 3 साल में नया अस्पताल बन कर तैयार हो जाता या मुख्यमंत्री उद्घाटन करते, जनता को समर्पित करते, जनता आशीर्वाद देती।
डॉ. बिन्दल ने कहा कि 3 साल बीत जाने पर यह फैसला आ रहा है कि नई जगह पर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बनाया जाएगा। कब वन विभाग की स्वीकृति आएगी, कब जंगल काटा जाएगा, कब सड़कें, बिजली, पानी लगेगा, कब ड्रॉईंग बनेगी, कब टैण्डर होंगे और कब अस्पताल बनेगा, जो बना बनाया है उसे ताला लगा रहे हैं, नया कुंआ खोदेंगे, फिर पानी पीयेंगे। नाहन में आवागमन के साधन हैं, मरीजों के लिए रहने के, खाने-पीने के लिए, दवा के लिए सभी साधन मौजूद हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर