Madhya Pradesh

अनूपपुर: आंगन में बनी पानी की टंकी में डूबने से तीन वर्षीय मासूम की मौत

राधिका का शव एवं जीवित अवस्था  का चित्र

अनूपपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहसरा में रविवार को घर के आंगन में खेलते हुए 3 वर्षीय मासूम पानी की टंकी में डूबने से मुत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिजुरी थाना पुलिस ने बताया कि 3 वर्षीय राधिका मिश्रा पुत्री संजय मिश्रा रविवार सुबह घर में खेल रही थी और खेलते -खेलते घर के आंगन में बनी हुई पानी के टंकी में गिर जाने की वजह से उसकी डूबने से मुत्यु हो गई। घटना के समय घर में सिर्फ मासूम की मां थी जो कि अपने कार्य में लगी हुई थी और खेलते हुए कब मासूम पानी की टंकी में जा गिरी उसे जानकारी नहीं मिली। लगभग आधे घंटे बाद कहीं भी उसकी आवाज न मिलने और नजर आने पर मां ने उसे ढूंढना प्रारंभ किया। पानी के टंकी में भी देखने का प्रयास किया लेकिन काफी गहरा होने के कारण कुछ भी समझ में नहीं आया तब परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे और पानी के टंकी में नीचे उतरकर मासूम के शव को बाहर निकलते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लेकर के गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top