बांकुड़ा, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के विष्णुपुर थाना अंतर्गत राधानगर गांव में गुरुवार सुबह घर के पास स्थित एक तालाब में डूबकर एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान सुप्रिया बाउरी के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह सुप्रिया अपने एक परिजन के साथ घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते अचानक वह सबकी की नजर से बचते हुए घर के पास स्थित तालाब की ओर चली गई। थोड़ी देर बाद जब परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसे तालाब में उतरता देखा गया।
परिजन तुरंत उसे पानी से बाहर निकाल कर राधानगर प्राइमरी हेल्थ सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुप्रिया की रिश्तेदार रमा बाउरी ने कहा कि वह तो घर में ही थी। अचानक क्या हो गया, समझ ही नहीं पाए। हमें लगा वह यहीं है। पर पता ही नहीं चला कब वह तालाब की ओर चली गई। यह सब हमारी आंखों के सामने हो गया और हम कुछ नहीं कर सके।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
