CRIME

पर्वतझोड़ा में मां-बेटियों पर धारदार हथियार से हमला, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल

कोकराझाड़ (असम), 29 जून (Udaipur Kiran) । पर्वतझोड़ा के रंगामाटी क्षेत्र में उस समय एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर एक महिला और उसकी दो बेटियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना बोगरीबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

सूत्रों से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब तीनों पीड़िता घर के अंदर सो रही थीं, उसी दौरान एक अज्ञात हमलावर घर में घुस आया और धारदार हथियार से महिला के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद उसकी एक बेटी के बाएं हाथ को लगभग पूरी तरह काट डाला, जबकि दूसरी बेटी के भी सिर पर हमला किया, जिससे सभी लहूलुहान हो गईं।

घायल महिला की पहचान अजिरन बीबी के रूप में हुई है, जबकि उसकी बेटियों के नाम स्वामीना खातून और मणि खातून बताया गया है। किसी तरह तीनों पीड़ित महिलाएं पड़ोस के एक घर में शरण लेकर अपनी जान बचाने में सफल रहीं। हमले के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर बोगरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मां और बेटियों को तुरंत धुबड़ी अस्पताल भेजा। लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर किया गया।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आज प्रात: काल अभियान चलाकर घटना से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गौरीपुर थाना अंतर्गत बाघमारा गांव के रेज़ाउल करीम के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह जघन्य हमला प्रेम संबंधों से जुड़ी किसी पुरानी रंजिश के कारण हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपित से पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top