
अररिया, 27 जून (Udaipur Kiran) ।
सीमा पार नेपाल के विराटनगर में नेपाली पुलिस ने पूर्णिया की तीन शातिर महिलाओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इन महिलाओं के पास से नगद तीन लाख नेपाली रूपये बरामद किए। यह राशि नेपाल के कटहरी निवासी 70 वर्षीय नारायण प्रसाद काफ्ले के पास से चोरी की गई थी। नेपाल मोरंग जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी सह डीएसपी कोपिला चुड़ाल ने इस बात की पुष्टि की है।
जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के सूचना अधिकारी सह डीएसपी कोपिला चुड़ाल के अनुसार,विराटनगर के बाजार क्षेत्र में भाड़े के सवारी साधन में सवार असहाय और वृद्ध बुढ़ा और बूढ़ी के साथ नगद और जेवरात चोरी में गिरोह सक्रिय था।
पिछली कई घटना के सीसीटीवी फुटेज संकलन के आधार पर इन महिलाओं की नेपाल पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।आखिरकार फिर से पूर्णिया से जोगबनी के रास्ते विराटनगर पहुंचने पर तीनों शातिर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार की गई महिला की पहचान पूर्णिया निवासी 24 वर्षीय प्रियंका धामी, 25 वर्ष की बिहोला धामी और 20 वर्ष की अटकारी धामी के रूप में हुई है । इन लोगो के पास से एक हजार के तीन नोट के बंडल कुल तीन लाख रुपये भी बरामद होने की बात डीएसपी ने कही।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिला के द्वारा कटहरी निवासी 70 वर्षीय नारायण प्रसाद काफ्ले के पास से आज रूपये चोरी करने की बात पुलिस ने कही। सिटी सफारी में यात्रा कर रहे नारायण प्रसाद काफ्ले के साथ में रहे झोला से गिरफ्तार महिलाओ ने नगद राशि निकाल ली थी।गिरफ्तार महिला को पुलिस रिमांड पर लेगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
