CRIME

नौकरी दिलाने के नाम पर 1.70 लाख ठगने वाले तीन शातिर ठग गिरफ्तार

प्रेमनगर पुलिस की गिरफ्त में रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपी।

बरेली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की प्रेमनगर पुलिस ने साेमवार काे रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बेरोजगार युवक से डेढ़ लाख रूपए से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह के तीन आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपिताें के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी बरामद हुई है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। गिराेह में शामिल दो आरोपित अभी फरार हैं।

थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि भुड़ मोहल्ला निवासी तरुण जौहरी से गिरोह ने खुद को रसूखदार बताकर संपर्क किया और रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ठग लिए। आरोपिताें ने उसे कानपुर बुलाया और वहां फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी थमा दी। जब तरुण रेलवे दफ्तर पहुंचा, तो सच्चाई सामने आ गई। पीड़ित ने प्रेमनगर थाने में ठगी की तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस ने सोमवार सुबह कुदेशिया पुल के नीचे घेराबंदी कर ठगों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपिताें में कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी अनूप कुमार सक्सेना, प्रेमनगर के जाटवपुरा निवासी विनीत और कृष्णा बिहार निवासी रोहित सिंह शामिल हैं। पूछताछ में आरोपिताें ने स्वीकार किया कि वे मिलकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। अनूप सक्सेना खुद को रसूखदार अफसरों से जुड़ा हुआ बताता और भरोसे में लेकर पैसे ऐंठता था। फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी तैयार कर उन्हें नौकरी मिल गई है, ऐसा दिखाया जाता था।

थाना प्रभारी ने बताया कि गैंग के दो और सदस्य सुमित और विनीत पांडे अभी फरार हैं। उनकी तलाश में टीम काे लगाया गया, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर गिरोह की पूरी कड़ियां सामने लाई जाएंगी।

——————-

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top