

हरिद्वार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी फरार है।
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर 20 चोरी की बाइकें बरामद की हैं। आरोपितों ने चोरी की बाइकों को छिपाने के लिए खण्डहर को अपना ठिकाना बनाया हुआ था। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।
पिछले कुछ समय से विशेषकर देहात क्षेत्र से लगातार दोपहिया वाहन चोरी की शिकायते मिल रहीं थी। बढ़ती चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विशेष टीम का गठन करते हुए जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
गठित पुलिस टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी खंगाले और मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। जांच में चोरी के पीछे एक ही गिरोह के अलग-अलग सदस्यों की भूमिका सामने आयी। गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्तियों को रोका। चैक करने पर बाइक चोरी की निकली, जिसके संबंध में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया।
तीनों संदिग्ध को थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह के पकड़े गए तीनों सदस्यों एवं एक अन्य सदस्य ने मिलकर भीड भाड वाले स्थानों को अपना निशाना बनाते हुए लण्ढौरा, शिकारपुर, मंगलौर से तीन बाइक, रविदास घाट सिविल लाईन रूडकी से तीन बाइक, पीठ बाजार बहादराबाद से एक बाइक, थाना नकुड सहारनपुर व हरियाणा व दिल्ली राज्यो से अन्य बाइक चोरी की। टीम ने पकड़े गए आरोपितों की निशांदेही पर मुलदासपुर स्थित खण्डहर से चोरी की कुल 19 बाइकें बरामद की।
पकड़ा गया आरोपित मोहित पुत्र नरेश निवासी ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग कोतवाली लक्सर ट्रैक्टर चलाता है। आस मौहम्मद उर्फ आशू निवासी ग्राम नेहन्तपुर लक्सर पेशे से हेयर ड्रेसर है, जबकि दीपक निवासी ग्राम मौहम्मपुर बुर्जुग लक्सर पाईप लाइन खोदने का काम करता है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
