Jharkhand

टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Arrested

लातेहार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस ने लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में हेरहंज निवासी प्रताप गंझू, तथा छात्रा निवासी संतोष गंझु और अशोक गंझु शामिल हैं। नक्सलियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल, 40 गोलियां सहित अन्य सामान बरामद किए।

मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए टीएसपीसी नक्सली एक गाड़ी में सवार होकर आ रहे हैं। सूचना के बाद थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाई गई।

इसी दौरान एक कार वहां पहुंची, जिसपर सवार लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी पर सवार तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि तीनों टीएसपीसी के उग्रवादी है। डीएसपी ने बताया कि उक्त तीनों नक्सली कोयला कारोबार से जुड़े व्यवसायियों से लेवी वसूलने के लिए क्षेत्र में आ रहे थे। गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top