Uttar Pradesh

प्रयागराज से सकुशल बरामद हुए मीरजापुर से लापता तीन किशोर

मीरजापुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गांव के दुबहां मजरे से मंगलवार की शाम अचानक लापता तीन किशोर गुरुवार सुबह प्रयागराज रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद हो गए। आरपीएफ ने सुबह नौ बजे तीनों को बाल सुधार गृह की सुपुर्दगी में दे दिया।

थाना प्रभारी जिगना अभय सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक मिथिलेश राय के साथ परिजनों को प्रयागराज भेजा गया है। पारिवारिक सदस्य एवं पूर्व प्रधान विजय पांडेय ने बताया कि बाल गृह में मजिस्ट्रेट के सामने किशोरों के बयान दर्ज किए गए हैं। मेडिकल जांच के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दुबहां निवासी राजेश पांडेय का पुत्र अंश (13), चचेरे भाई का बेटा आकाश (13) पुत्र रमाशंकर तथा भांजा आकाश (11) पुत्र कृपा शंकर मंगलवार दोपहर चार बजे अचानक लापता हो गए थे। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। तीनाें किशाेराें

ने पूछताछ में बताया कि मंगलवार शाम साढ़े सात बजे वे जिगना रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर सवार हुए, फिर मेल ट्रेन पकड़कर दिल्ली चले गए। वहां देर तक घूमने के बाद बुधवार शाम प्रयागराज की ओर जाने वाली मेल ट्रेन में बैठ गए। प्रयागराज में पुल से उतरते समय पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। किशोरों ने बताया कि वे केवल ट्रेन से घूमने के लिए निकले थे, लेकिन जेब खर्च खत्म होने और भूख लगने पर वापस लौट आए। बच्चा समझकर ट्रेन में किसी ने उन्हें रोका नहीं।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top