Bihar

बिहार के जोगबनी में नहाने के क्रम में तीन किशोर तालाब में डूबे, तीनों की मौत

अररिया फोटो:पोखर के पास जमा भीड़
अररिया फोटो:शव निकलने के बाद जमा भीड़

अररिया 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के जोगबनी नेताजी चौक स्थित बड़ा शिवालय तालाब में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार की है। तीनों किशोर पास के ही वार्ड 8 छोटी मस्जिद के रहने वाले थे।

मृतकों की पहचान 17 वर्षीय राजा खान पिता आशिक खान, 16 वर्षीय साहिल पिता असलम और 17 वर्षीय अरसलान पिता मो. करीम के रूप में हुई है। तीनों किशोर दोपहर में नहाने के लिए तालाब गए थे। उनके साथ 16 वर्षीय अरबाज पिता नन्हे भी था। नहाने के दौरान तीनों किशोर गहरे पानी में चले गए। अरबाज ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। काफी देर तक खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को सूचना दी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एसएसबी के गोताखोरों ने तीनों के शव तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए नेपाल के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन, बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन ठाकुर, बीपीआरओ शशि रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, मुनिलाल यादव, नप कर्मी परवेज आलम और संजीत शर्मा पहुंचे।

घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे लोगों में आक्रोश देखा गया। पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान, राजू राय, बबलू अनवर, अंजार अहमद, रियाजउद्दीन सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top