पटना, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सारण जिले के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने और निर्धारित आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।
सारण जिला प्रशासन ने मामले की जांच के बाद तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। जिन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है, उनमें राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा की विशिष्ट शिक्षिका प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा सदर के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी, देवरिया, जलालपुर के पंचायत शिक्षक चन्द्रमोहन कुमार सिंह शामिल हैं।
शिक्षिका प्रियंका कुमारी के विरूद्ध एक मीडिया हाउस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पर कार्रवाई की गई है। आदेश में कहा गया है कि सरकारी, मानदेय कर्मी के रूप में चुनाव में अनुचित प्रभाव डालना और किसी उम्मीदवार के पक्ष में अपना विचार रखना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण के द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
वहीं, सुरेंद्र कुमार सिंह के विरूद्ध प्राप्त परिवाद की जांच में पाया गया कि एक मीडिया हाउस की ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण के द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
चन्द्रमोहन कुमार सिंह के विरूद्ध प्राप्त परिवाद की जांच में पाया गया कि उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर एक खास उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इसके पूर्व भी सारण में एक शिक्षक के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त