
हमीरपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र स्थित शिवनी गांव के मजरा जगनपुर में मंगलवार को तीन संदिग्ध व्यक्तियों को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गाड़ी सहित थाने लाकर पूछताछ की। इनके पास ड्रोन कैमरा भी मिला है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को एक कार में तीन लोग काफी समय तक खड़े रहे फिर गाड़ी से जाकर दूर बैठ गए थे। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ। क्षेत्र में हाल ही में ड्रोन से हुई गतिविधियों के कारण ग्रामीण रातभर जागकर अपने घरों की पहरेदारी करते हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों संदिग्धों को गाड़ी सहित थाने ले आई।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये लोग किसानों से अनुमति लेकर यूट्यूब के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने मंगलवार को बताया कि शासन की बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। संदिग्ध अवस्था में पाए जाने के कारण इन्हें थाने लाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और तीनों से जानकारी जुटा रही है। इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, और स्थानीय लोग इसे लेकर सतर्क हैं। प्रशासन ने गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
