HimachalPradesh

एसपीयू मंडी: इतिहास विभाग के तीन विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा।

इतिहास विभाग के तीन विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा।

मंडी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इतिहास विभाग के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने हाल ही में प्रतिष्ठित यूजीसी नेट राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि से इतिहास विभाग व विश्वविद्यालय में खुशी और गर्व का माहौल है। इतिहास विभाग के सत्र 2023- 25 बैच के छात्र जतिन कुमार, रविंद्र कुमार व ललित कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण किया है जबकि कैलाश कुमार ने पीएचडी प्रवेश हेतु परीक्षा उत्तीर्ण की है ।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰ ललित कुमार अवस्थी ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये सफलता सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी के शिक्षा-गुणवत्ता उपलब्धि को और ऊँचा उठाएगी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में सफलता विद्यार्थियों के कठोर अध्ययन, विभागीय मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के समर्थन का प्रतिफल है। यह उपलब्धि न केवल इन छात्रों की व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है बल्कि यह पूरे इतिहास विभाग एवं विश्वविद्यालय के समर्पण और तत्परता की पहचान भी है।

विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top