
हरिद्वार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । लायंस ओलंपियाड दिल्ली द्वारा जम्मदग्नी पब्लिक स्कूल के तीन मेधावी छात्र प्रीत पंवार, कक्षाफ अली और वंशिका को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
इनमें से प्रीत पंवार ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गणित विभाग की प्रमुख शिक्षिका सुश्री सोनाली जोशी को देते हुए कहा कि सोनाली मैडम का सतत मार्गदर्शन, निरंतर प्रोत्साहन और गणित को सरल व रोचक बनाने की शैली ही मेरी सफलता की कुंजी रही है।
विद्यालय के निदेशक अभिषेक जमदग्नी ने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि हमारे विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता का प्रमाण है। प्रीत का सौ में सौ अंक लाना जहां उसकी लगन का नतीजा है, वहीं सोनाली जोशी जैसी प्रेरणादायी शिक्षिका की मेहनत का भी परिणाम है। ऐसे शिक्षक और विद्यार्थी ही किसी संस्था की असली पहचान होते हैं।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी मेहता और कॉरडिनेटर राजेन्द्र शर्मा ने भी छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढि़यों को प्रेरणा देगी। लायंस क्लब जैसी संस्थाएं विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करती हैं, जिससे उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनके अभिभावकों ने भी गर्व व्यक्त किया और विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों का आभार प्रकट किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
