Chhattisgarh

जांजगीर चांपा : मंदिर में चोरी के मामले में तीन विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक गिरफ्तार

मंदिर जहां छोटी की घटना हुई

कोरबा/जांजगीर चांपा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जांजगीर चांपा पुलिस ने मंदिर में चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों में ही घटना को अंजाम देने वाले तीन विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ लिया है। आरोपिताें के पास से 9030 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक सीजी 11 बीई 7795 जब्त किया गया है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर थाना चापा एवं साइबर सेल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपिताें को पकड़ा गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपिताें की पहचान की और उन्हें स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपिताें ने मंदिर में दान पेटी से चोरी की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपिताें के पास से चोरी की रकम और मोटरसाइकिल बरामद कर विधिवत कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक सागर पाठक और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा। जांजगीर चांपा पुलिस की इस सफलता से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top