Madhya Pradesh

श्योपुर: गांधी चौक विजयपुर में भरभराकर गिरा तीन मंजिला भवन

विजयपुर में जमीदोज हुआ भवन, अस्पताल में भर्ती घायल महिला।

– चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्धा घायल

श्योपुर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर नगर में मंगलवार की दोपहर एक तीन मंजिला भवन भरभराकर जमीदोज हो गया, इस घटना में एक 65 वर्षीय महिला चपेट में आने के कारण घायल हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस, आमजन की मदद से एक बडा हादसा होते-होते टल गया।

जानकारी के अनुसार विजयपुर नगर के गांधी चौक स्थित एक पुराना तीन मंजिला भवन अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के वक्त 65 वर्षीय कुसुम पत्नी डालचंद मित्तल मलबे में दब गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विजयपुर एसडीएम व पुलिस प्रशासन ने महिला को सुरक्षित बाहर निकला लिया। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर ले जाया गया, जहाँ प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टर अरविंद्र किरार ने उन्हें परिजनों की मांग के आधार पर ग्वालियर रैफर कर दिया। भवन के जमीदोज होने की सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक मिश्रा और एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर मौके पर पहुँच गये।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा