Haryana

झज्जर खंड के स्कूलों की तीन खेल प्रतियोगितायें संपन्न

नेहरू कॉलेज, झज्जर

झज्जर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । खंड शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन झज्जर खंड में दो स्थानों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन झज्जर स्थित नेहरू कॉलेज ग्राउंड में और फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन माछरोली गांव के राजकीय स्कूल में हुआ। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में झज्जर खंड के सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और खेल भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया। आयोजकों के अनुसार, खंड स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिससे उन्हें और बेहतर मंच मिलेगा। कार्यक्रम की देखरेख कर रहे एईओ जय कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित की जा रही है। उन्होंने शिक्षकों, कोचों और अभिभावकों को भी इसके सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को खेलों से जोड़ा जाए, तो नशे की बुराई को समाज से काफी हद तक दूर किया जा सकता है। खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं करते, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास का भी आधार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top