
इस्लामाबाद, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर-पश्चिम में करक के गरागरी इलाके में आज अज्ञात बंदूकधारियों ने गश्त कर रही फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) टीम पर घात लगाकर हमला करके तीन जवानों की हत्या कर दी। जिला पुलिस अधिकारी शहबाज इलाही ने बताया कि एफसी टीम इलाके में संचालित एक गैस कंपनी की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थी।
डान अखबार की खबर में इस हमले में चालक समेत चार सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की बात कही गई है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की निंदा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। गंडापुर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल फैसल कुंडी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दिया गया बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार इससे पहले मंगलवार रात पेशावर में एक अलग घटना में वारसाक रोड पर पुलिस इंस्पेक्टर अली हुसैन समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार तीन मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने हुसैन की कार पर उस समय गोलीबारी की जब वह अपने दो दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पाकिस्तान में 2021 के बाद से खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। हालांकि, इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की एक रिपोर्ट के अनुसार जून में देश में आतंकवादी हमलों में मामूली कमी देखी गई। इस संगठन ने इस महीने देश भर में 78 आतंकवादी हमले दर्ज किए। इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 53 सुरक्षाकर्मी, 39 नागरिक, छह आतंकवादी और स्थानीय शांति समितियों के दो सदस्य शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
