सिरसा, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के गांव तिगड़ी क्षेत्र से बाइक सवार दो लोगों को पांच किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। एएनसी स्टाफ कालांवाली उप निरीक्षक सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह व पप्पी सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर निगरानी शुरू की तो कुछ देर बाद गांव तिगड़ी की तरफ मोटर साइकिल सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक चालक ने भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें काबू कर लिया। तलाशी ली तो उनके कब्जे से पांच किलो ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस ने गांव गंगा से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी कालांवाली उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गांव गंगा में जल घर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांव जंडवाला बिश्नोईयां की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देखकर वापस जाने लगा। पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गऐ आरोपी सुरेंद्र कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहन पूछताछ की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
