CRIME

सिरसा: जिला क्षेत्र से हेरोइन व चूरापोस्त सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

चूरापोस्त के साथ पकड़ा गया आरोपी।

सिरसा, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा व फतेहाबाद यूनिट ने सिरसा शहर क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 15.19 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एनसीबी सिरसा यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक वीरेंद्र ने सोमवार को बताया कि उप निरीक्षक बनवारी लाल पुलिस टीम के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के संबंध मे थाना सिटी सिरसा क्षेत्र में मौजूद थे। उनको नोहरिया बाजार के पास एक नशा तस्कर की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना की सत्यता जांचने के बाद टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मौके से एक संदिग्ध को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित कुमार निवासी नोहरिया बाजार, सिरसा के रूप मे हुई है।

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 5.60 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। दूसरे मामले में फतेहाबाद यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक रोशन लाल अपनी टीम के साथ थाना सिटी सिरसा एरिया में मौजूद थे, जिनको बेगू रोड पेपर मिल, सिरसा के पास एक नशा तस्कर की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद टीम ने मौके से एक संदिग्ध को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोनिषु वर्मा निवासी सिरसा के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से 9.59 ग्राम हेरोइन तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

इसके अलावा एंंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने ऐलनाबाद क्षेत्र से एक व्यक्ति के कब्जे से दो किलो 90 ग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान भीम सेन पुत्र राम चंद्र निवासी गांव मिठनपुरा जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद से होते हुए गांव किशनपुरा की तरफ जा रहे थी।

इस दौरान पुलिस टीर्म जब पीजी कॉलेज ऐलनाबाद के पास पहुंची तो कॉलेज के सामने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए खड़ा दिखाई दिया। सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की। तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो किलो 90 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma