Bihar

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में चाचा-भतीजा की मौत,महिला सहित तीन गंभीर

मृतक के परिजन

सहरसा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।बिहार में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर-सलखुआ एसएच-95 के सैनी टोला चौक के समीप गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजा की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। हादसे में सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव के वार्ड संख्या 13 शर्मा टोला निवासी नीरज शर्मा एवं सचिन्द्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सचिन्द्र शर्मा की पत्नी अमरेलिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जिसकी हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।

दूसरी बाइक पर सवार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बस्ती निवासी मु. राशिद एवं शाहील भी घायल हो गए। जिसका इलाज सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। जबकि दोनों मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर एवं बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top