
– होर्डिंग लगाते समय हुआ हादसा, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अटल चौराहे पर सोमवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। सीमेंट कंपनी का होर्डिंग लगाते समय करंट की चपेट में आकर दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एक बालक की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मां विन्ध्यवासिनी जनरल स्टोर के सामने दुकान के ऊपर होर्डिंग लगाया जा रहा था। जैसे ही बोर्ड ऊपर उठाया गया, वह पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट प्रवाहित होते ही अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कर्तव्य अग्रहरि (13), श्रेयांश अग्रहरि और यश अग्रहरि बुरी तरह झुलस गए।
इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि तीनों की स्थिति गंभीर है, जिसमें एक बालक की हालत बेहद चिंताजनक है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग बिजली विभाग और कंपनी की लापरवाही को हादसे की बड़ी वजह बता रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
