
इंफाल, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने बीते 24 घंटे में इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन रेवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट/पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के तीन उग्रवादियों और दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि पहला अभियान इंफाल पश्चिम के लामसांग थाना क्षेत्र में चलाया गया, जहां पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीन आरपीएफ/पीएलए कैडरों को उनके आवास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान चिंगांगबम इंगोमाचा सिंह उर्फ किशन (50), नगोंग इन्आओचा सिंह उर्फ जेम्स (49) और हुइद्रोम भोफेन सिंह उर्फ चिंगखै (40) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन और तीन आधार कार्ड बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ जारी है ताकि उनके हालिया गतिविधियों और किसी भी नेटवर्क से जुड़ाव का पता लगाया जा सके।
इसी दिन इंफाल पूर्व जिले के पोरमपट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अलग अभियान में दो व्यक्तियों को जेएनआईएमएस क्रॉसिंग के पास से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद सलमान खान (35) निवासी क्वक्टा खुमान, मोइरांग और मोहम्मद साहिदुर (51) निवासी वार्ड नं. 2, बिष्णुपुर जिला के रूप में हुई है।
उनके पास से पुलिस ने करीब 2.3 किलो याबा टैबलेट, एक महिन्द्रा स्कॉर्पियो (एएस 12के-6496), एक आधार कार्ड और दो मोबाइल फोन जब्त किए।
पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली है और राज्य में सक्रिय उग्रवादी तथा मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी है।
——————–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश