CRIME

मोटरसाइकिल सवार युवक से लूटपाट करने में तीन लुटेरे गिरफ्तार

मोटरसाइकिल सवार युवक से लूटपाट करने में तीन लुटेरे गिरफ्तार

हमीरपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हमीरपुर जिले के बिंवार थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार युवक को मारपीट कर लूटपाट करने की घटना का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को जेल भेजा है। इनके कब्जे से लूटा गया माल और अवैध असलहे बरामद किए गए है।

बिंवार से उमरी जाते समय हर्षित तिवारी से एक बाईक में सवार तीन युवकों ने मोबाईल फोन, बाईस सौ रुपये और बाईक की चाबी तमंचा लगाकर लूट ली थी जिस पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की जांच और तलाश शुरू कर दी थी। लूट की घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा और क्षेत्राधिकारी विनीता पहल के निर्देश और देखरेख पर बिंवार पूलिस ने अलग अलग टीमों को लगाया था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कि, लूटकाण्ड के आरोपी मौदहा बिंवार मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के निकट हैं जिसपर थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति, उपनिरीक्षक अंकित कुमार सहित पुलिस टीम ने घेरांबदी कर बरहरा जलालपुर निवासी अजयपाल पुत्र वीर,बिलगांव जलालपुर निवासी शनी पुत्र छत्रपाल,बिलगांव जलालपुर निवासी दीपक उर्फ़ कुलदीप पुत्र लालदीवान को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने बताया कि आरोपियों के पास से एक नाजायज तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक एण्ड्रायड फोन और लगभग साढे पांच सौ रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top