Delhi

कार लूट व अपहरण का मामला सुलझा, तीन लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 17 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में बंधक बनाकर लूटने के मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान योगेश उर्फ कमांडो उर्फ सागर (34), अशोक कुमार (40) और बंटी (25) के रूप में हुई है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने मंगलवार को बताया कि 15 जून को शिकायतकर्ता सागर ने पुलिस को बताया कि वह अपने मालिक जुबिन व उनकी पत्नी के साथ कुतुब इंस्टिट्यूशनल एरिया स्थित एक रेस्तरां में पार्टी में आया था। पार्टी में मालिक और उनकी पत्नी चले गए और वह कार में (टाटा हैरियर) बाहर इंतजार कर रहा था।

सुबह करीब 5 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति कार के पास पहुंचे। उनमें से दो पीछे की सीट पर बैठ गए और शिकायतकर्ता को जबरन पीछे धकेल लिया। जबकि तीसरे आरोपित ने जो हथियार से लैस था, ड्राइविंग सीट संभाल ली। आरोपितों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की और उसे करीब एक घंटे तक कार में बंधक बनाकर घुमाते रहे। बाद में आरोपि उसे बीअर्ड सेंचुरी, असोला रोड के पास फेंककर उसका मोबाइल फोन, नकदी और कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज किया।

डीसीपी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए कार की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की। कार की लोकेशन ट्रैक करते हुए टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top