देहरादून, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य सरकार के प्रशासनिक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रोहित मीणा को अपर सचिव चिकित्सा एवं चिकित्सा विभाग, नरेन्द्र भंडारी को अपर सचिव नियोजन व संतोष बडोनी को अपर सचिव पशुपालन व मत्स्य विभाग जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
