
मीरजापुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली पर्व से पहले पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चुनार कोतवाली क्षेत्र के लालदरवाजा और जमुई-चुनार मार्ग पर गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर करीब तीन क्विंटल पटाखे बरामद किए। दोनों मामलों में दो लोगों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसआई नरेंद्र यादव के अनुसार, जमुई-चुनार मार्ग पर स्थित एक परचून की दुकान में छापा मारा गया। मौके पर मौजूद सागर नामक व्यक्ति से जब पटाखों के संबंध में वैध लाइसेंस मांगा गया, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने वहां से 10 बोरियों में भरे लगभग दो क्विंटल 35 किलोग्राम पटाखे बरामद किया गया है।
वहीं, कस्बा प्रभारी अखिलेश यादव व रामप्रताप यादव ने लालदरवाजा-भरपुर मार्ग स्थित एक कमरे में छापा मारकर चार बोरियों व एक कार्टून में रखे करीब 65 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए हैं। मौके पर मौजूद गोविंद के खिलाफ भी विस्फोटक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस ने दोनों स्थानों से बरामद सभी पटाखों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा