CRIME

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना गैंग का 50 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, तीन पुलिस कर्मी भी गोली से घायल

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना गैंग का 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, तीन पुलिस कर्मी भी गोली लगने से घायल

गाजियाबाद, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद पुलिस की वेब सिटी थाना पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार की रात को एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को मार गिराया है। यह बदमाश गाजियाबाद के प्रसिद्ध मिठाई मदन स्वीट के मालिक ,सरिया के दुकानदार और एक ट्रांसपोर्टर से लाखों की रंगदारी मांग रहा था। इसने लाखों रुपये रंगदारी के रूप में वसूली है। यह बदमाश कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम ,स्वाट टीम प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, जबकि तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए हैं।

पुलिस उपायुक्त एस एन तिवारी ने बताया कि गाजियाबाद के एक प्रसिद्ध मिठाई व्यापारी, एक सरिया व्यापारी और एक ट्रांसपोर्टर से कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना गैंग के लोग रंगदारी मांग रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर से इन लोगों ने करीब 20 लाख रुपए की रंगदारी वसूली थी। आज ये बदमाश मिठाई व्यापारी और सरिया व्यापारी से रंगदारी वसूलने के लिए गाजियाबाद आए थे। सूचना के आधार पर अपर पुलिस उपायुक्त पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जिसमें स्वाट टीम के प्रभारी अनिल राजपूत, वेव सिटी प्रभारी सूरज पाल सिंह, सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया। उन्होंने बताया कि वेव सिटी के अंडरपास के पास शनिवार की रात को पुलिस टीम बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी मारूती बलेनो कार में सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश बलराम ठाकुर पुत्र श्याम सिंह को लगी। उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ रंगदारी वसूलने, लूटपाट ,हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में दिल्ली, उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इसके गैंग के अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली अपर पुलिस उपायुक्त पियूष कुमार सिंह व स्वाट टीम के प्रभारी अनिल राजपूत के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। इस मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवानों के घायल होने की भी सूचना है। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली पुलिस की सरकारी बोलेरो जीप पर भी लगी है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के पास से एक मारुति बलेनो कार ,अवैध हथियार और कारतूस आदि बरामद हुआ है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top