वाशिंगटन, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका के दक्षिणी पेनसिल्वेनिया में बुधवार को हुई गोलीबारी में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उत्तर कोडोरस टाउनशिप में हार रोड के उस क्षेत्र में हुई जो फिलाडेल्फिया से 100 मील पश्चिम में एक ग्रामीण समुदायिक क्षेत्र है। इस बीच पेनसिल्वेनिया राज्य पुलिस के आयुक्त क्रिस्टोफर पेरिस ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अधिकारी एक घरेलू प्रकरण की जांच के लिए घटनास्थल पर गए थे। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी में शामिल व्यक्ति मारा गया। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान अभी नहीं हो सकी है। उन्होंने फायरिंग में मारे गए पुलिस अधिकारियो के बारे में कोई ब्योरा देने से इनकार कर दिया।
इस बीच फायरिंग की सूचना मिलने पर पेनसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
———–
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
