श्रीनगर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मुंबई की एक महिला की मौत की जाँच में गंभीर चूक के आरोप में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) समेत तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस मौत को शुरुआत में सड़क दुर्घटना बताया गया था। अब मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मृतक की पहचान मुंबई के पश्चिम मलाड निवासी 30 वर्षीय मेहजबीन अकील शेख के रूप में हुई है। 21 अगस्त, 2025 को मेहजबीन, उसकी बहन और लुधियाना की एक अन्य महिला को घायल अवस्था में जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लाने वाले दो लोगों ने दावा किया कि दोनों महिलाएँ एक सड़क दुर्घटना में घायल हुई थीं।
पुलिस ने इस बयान के आधार पर जाँच शुरू की लेकिन 30 अगस्त को मेहजबीन की मौत हो गई। बाद में हुई जाँच में पता चला कि उसकी मौत गोली लगने से हुई थी। इसके बाद 18 सितंबर को हत्या का मामला दर्ज किया गया।
इस घटनाक्रम के बाद छन्नी हिम्मत पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर दीपक पठानिया और दो सब-इंस्पेक्टरों वसीम भट्टी और रोहित शर्मा को कर्तव्य में लापरवाही और गोली लगने के निशान का पता न लगा पाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
इसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया जो हमलावर का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
