
मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सहारनपुर के डॉ. भीमराव आम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई राज्य स्तरीय वृशु कप-2025 चैम्पियनशिप में मुरादाबाद के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड और एक खिलाड़ी ने सिल्वर पदक जीता है।
क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रतियोगिता में कुनाल सिंह ने 95 किग्रा, अभय कुमार ने 48 किग्रा और कुंवर सुश्रुत गौतम ने 95 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। जबकि आशय वर्मा ने 75 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है। पदक विजेता सभी खिलाड़ियों को आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक और क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार ने सम्मानित किया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
