RAJASTHAN

पंचों से परेशान तीन व्यक्तियों ने कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु

jodhpur

जोधपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाज से बहिष्कार और लगातार प्रताडऩा से त्रस्त तीन लोगों ने जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में लोलावास निवासी राजाराम पुत्र रतनलाल, काकेलाव निवासी दलाराम पुत्र हेमाराम और खींवसर निवासी जेठाराम पुत्र कमल किशोर हैं। पीडि़तों का कहना है कि सामाजिक बहिष्कार और प्रशासनिक उपेक्षा ने उनके जीवन को बदतर बना दिया है। न्याय की कोई उम्मीद न होने के कारण वे इच्छा मृत्यु की अनुमति मांग रहे हैं। कलेक्टर ने ज्ञापन लेकर उसे पुलिस कमिश्नर को मार्क करके जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि उन्होंने अपने परिवार की सहमति से ब्राह्मण समाज की युवतियों से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया था। इस कारण समाज के पंचों ने उन्हें और उनके परिवारों को बहिष्कृत कर दिया। पंचायतों के दबाव में उन पर भारी-भरकम जुर्माने की मांग भी थोप दी गई। राजाराम से 21 लाख रुपए, दलाराम से 11 लाख और जेठाराम से 7 लाख रुपए की मांग की गई है।

पीडि़तों ने बताया कि उन्होंने इस मामले में लूणी व डांगियावास थानों में मुकदमे दर्ज करवाए लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते पंचों के हौसले बुलंद हैं और वे रिश्तेदारों को भी धमका रहे हैं कि यदि वे बहिष्कृत परिवारों से संबंध रखेंगे तो उन्हें भी समाज से बाहर कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top