
गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 64वीं वाहिनी ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 224.74 किलोग्राम पैंगोलिन स्केल्स के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 64वीं वाहिनी के कमांडेंट अनुज कुमार के दिशा-निर्देशन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), वन विभाग तथा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ संयुक्त रूप से एक विशेष अभियान चलाया गया।
यह अभियान बरपेटा रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस में चलाया गया। तलाशी के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से 224.74 किलोग्राम पैंगोलिन की खाल बरामद किया गया। यह एक अत्यंत दुर्लभ वन्यजीव उत्पाद है, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत पूर्णतः प्रतिबंधित है।
मौके से तीनों आरोपितों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुथालिया रामलिंगम, पलानी मुरुगन और महिला एम. सोल्येश्वरी के रूप में की गयी है। सभी आरोपितों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है।——————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
