BUSINESS

विमान ईंधन की कीमत में तीन फीसदी की वृद्धि, नई दरें लागू

एटीएफ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली 01 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे महीने तीन फीसदी की बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय मानक दरों में उतार-चढ़ाव के अनुरूप यह कदम उठाया है। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गईं है।

राजधानी नई दिल्‍ली स्थित देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) पर जेट ईंधन (एटीएफ) की कीमत 2,677.88 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 2.9 फीसदी बढ़कर 92,021.93 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। ये बढ़ोतरी पिछले महीने 7.5 फीसदी की भारी बढ़ोतरी के बाद हुई है, जिससे एयरलाइंस की परिचालन लागत बढ़ गई थी। आर्थिक राजधानी मुंबई में एटीएफ की कीमत 83,549.23 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 86,077.14 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई, जबकि चेन्नई और कोलकाता में इसकी कीमत बढ़कर क्रमशः 95,512.26 रुपये और 95,164.90 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

विमान ईंधन की कीमत में यह वृद्धि वैश्विक तनाव और व्यापार युद्धों के बाद अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में आई तेजी की वजह से हुई है। एटीएफ की कीमत में वृद्धि से वाणिज्यिक एयरलाइंस कंपनियों पर बोझ बढ़ेगा, जिनकी परिचालन लागत में ईंधन का हिस्सा लगभग 40 फीसदी होता है। हालांकि, मूल्य वृद्धि के प्रभाव पर विमानन कंपनियों से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top