Delhi

मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर रविवार देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। दादा, बेटा और पोता। पुलिस का मानना है कि यह हिट एंड रन का मामला है।

उत्तर पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि रविवार आधी रात करीब 12:05 बजे पीसीआर कॉल पर हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आउटर रिंग रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन लोग मृत पड़े है। जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार मृतकों की पहचान शाहिद (60), फैज़ (28) और हामजा (12) के रूप में हुई है। तीनों गली नंबर-8, नॉर्थ गोंडा के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि हादसे वाली जगह पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था और न ही कोई चश्मदीद गवाह सामने आया। फिलहाल पुलिस आस-पास के इलाकों और पूरे रूट के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है ताकि वाहन का सुराग मिल सके। इस मामले में जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने मकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top